प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 10 -- लक्ष्मणपुर। लीलापुर थाना अंतर्गत मनियारपुर रसूलपुर गुलरहा निवासी महादेव पाल पुत्र दसई पाल ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया। इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उसकी 29 वर्षीय बेटी रेखा पाल 26 जून को अपने बेटे मयंक के साथ लीलापुर तिराहे पर खड़ी थी। इसी बीच प्रतापगढ़ की से लखनऊ की तरफ जा रही लोडर ने रेखा को टक्कर मार दी थी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। एंबुलेंस से उसे प्रतापगढ़ राजा प्रताप बहादुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता की तहरीर पर लीलापुर पुलिस ने अज्ञात लोडर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...