उन्नाव, मई 5 -- पुरवा। लोडर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे मां बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। अचलगंज क्षेत्र के गांव नेवरना निवासी राजकुमारी अपने नाती कृष्णा को दवा लेने बेटे हिमांशु के साथ बाइक से रविवार दोपहर सीएचसी आया था। जहां से वापस घर जा रहा था। पुरवा.अचलगंज मार्ग पर अचलखेड़ा के पास सामने से आ रहे लोडर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे सभी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीएचसी लाया गया। जहां राजकुमारी की हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि घटना के बाद चालक लोडर छोड़कर मौके से भाग गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...