उन्नाव, जनवरी 20 -- सुमेरपुर। बिहार थाना क्षेत्र के गौरा गांव स्थित गंगा एक्सप्रेस-वे अंडरपास के पास तेज रफ्तार लोडर ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कुंदनपुर गांव के रहने वाले 33 वर्षीय संदीप पुत्र रामलाल अपने साथियों उमेश व सुमित के साथ बाइक से घर लौट रहा था। तभी लोडर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में संदीप की मौके पर मौत हो गई। घायलों को बीघापुर सौ शैय्या अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लोडर चालक वाहन समेत फरार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...