उन्नाव, अप्रैल 11 -- पुरवा। नगर पंचायत के ट्रैक्टर में लोडर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से ट्रैक्टर पलट गया और दो कर्मचारी घायल हो गए। कस्बे के मोहल्ला पीरजादी गढ़ी निवासी सज्जन नगर पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारी सर्वेश के साथ दोपहर नगर पंचायत की सीवर सेक्शन मशीन ट्रैक्टर से लेकर कस्बे के कचहरी के पास किसी काम से गया था। तभी मुंसफी के पास सड़क पर ट्रैक्टर मोड़ते समय तेज रफ्तार से आ रहे लोडर ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर बीच सड़क पर ही पलट गया। ट्रैक्टर पलटने से चालक सज्जन व सफाई कर्मचारी सर्वेश घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सीएचसी लाया गया। इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव ने बताया विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...