प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 23 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के सिटी कस्बे में सोमवार देर शाम अनियंत्रित लोडर मैजिक की टक्कर से ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा। सिटी रोड पर घने कोहरा में पीछे से ई-रिक्शा में एक लोडर मैजिक ने टक्कर मार दी। इसमें ई-रिक्शा चालक सहित दो लोग जख्मी हो गए। देहात कोतवाली पुलिस ने मैजिक चालक को हिरासत में लेकर घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...