बाराबंकी, अगस्त 6 -- हैदरगढ़। थाना लोनीकटरा के त्रिवेदीगंज गांव निवासी अधिवक्ता प्रदीप यज्ञसेनी ने पुलिस को तहरीर दी है कि उनके बेटे अभिषेक को बीते एक अगस्त को एक लोडर ने टक्कर मार दी। घटना हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के गोतौना गांव के पास हुई, जब अभिषेक तहसील से वकालत का कार्य निपटाकर बाइक से घर लौट रहा था। हादसे में अभिषेक का पैर टूट गया और सिर में गंभीर चोटें आईं। उसका इलाज लखनऊ के एक निजी अस्पताल में जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...