बिजनौर, मई 24 -- चांदपुर क्षेत्र में अवैध खनन माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। नायब तहसीलदार के नेतृत्व में इंजीनियरिंग कॉलेज के पास से मिट्टी से भरे एक ट्रैक्टर ट्राली व लोडर को पकड़कर सीज कर दिया। जिलाधिकारी जसजीत कौर के निर्देशानुसार पर नायब तहसीलदार पंकज सिंह ने बिना परमिशन के चल रहे अवैध मिट्टी खनन के एक ट्रैक्टर ट्राली व लोडर को मौके से पकड़कर कार्रवाई की है। नायब तहसीलदार पंकज सिंह ने बताया की मुखबिर की सूचना मिली थी की इंजीनियरिंग कॉलेज के पास एक खेत पर बिना परमिशन के अवैध मिट्टी खनन चल रहा है। एक मिट्टी से भरा ट्रैक्टर ट्राली व लोडर मौके से पकड़ा है। नायब तहसीलदार ने एक मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्राली व लोडर को पकड़कर थाने में सीज करा दिए है। बताया की कार्रवाई के लिए संस्तुति कर एसडीएम को भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...