चतरा, नवम्बर 3 -- गिद्धौर प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय के लोटार डैम में रविवार की शाम डूबे युवक का शव दूसरे दिन सोमवार को निकाला गया। शव को स्थानीय युवकों के अथक प्रयास के बाद सोमवार को करीब 11 बजे दिन में निकाला गया। शव की पहचान चतरा शहर के दिभा मोहल्ला के गंदोरी भुइयां के पुत्र पिंटू कुमार भुइयां के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिंटू कुमार भुइयां गिद्धौर प्रखंड के पहरा पंचायत के पांडेयटांड़ में चाचा ससुर के यहां रह रहा था। रविवार की देर शाम लोटार डैम में वह मछली पकड़ने गया था। इसी क्रम में पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में डूब गया। उसे डुबने कुछ लोगों ने देखा था, लेकिन सही से बता नही पा रहे थे। डैम में युवक के डुबने की सूचना पर भारी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ साथ गिद्धौर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी, लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं म...