बदायूं, फरवरी 23 -- शहर के लोटनपुरा मोहल्ला में लगा ट्रांसफार्मर महीनों पहले फुंक गया था। जिससे इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। फुंका ट्रांसफार्मर अपने स्थान पर रखा है। जनिगम के अधिकारियों ने मोहल्ले की आपूर्ति ट्राली ट्रांसफार्मर लगाकर सुचारू करा दी थी। कर्मचारियों ने ट्राली ट्रांसफार्मर को सड़क किनारे लगा दिया था। जिससे लोगों का आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर व मोहल्ले की झूलती जर्जर बिजली की लाइनों से राहगीरों को हादसे का खतरा बना रहता है। शहर के मोहल्ला लोटनपुरा में पनबड़िया विद्युत उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति दी जाती है। मोहल्ले के तिराहे पर रखा ट्रांसफार्मर महीनों पहले फुंक गया था। जिससे मोहल्ले की आपूर्ति बाधित हो गई थी। फुंके ट्रांसफार्मर की जगह अधिकारियों ने वहां ट्राली ट्र...