आरा, सितम्बर 7 -- बिहिया। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से बिहिया प्रखंड के अमराई नवादा गांव निवासी श्याम कुमार मुन्नु को भोजपुर जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनित किया गया है। जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान ने कहा है कि पार्टी को पूर्ण आशा है कि मनोनयन के बाद पार्टी में मजबूती आएगी। बता दें कि श्री मुन्नु पूर्व से पार्टी के प्रवक्ता के रूप में कार्य करते चले आ रहे हैं और वे पुराने कार्यकर्ता हैं। मुशायरा और कवि सम्मेलन पीरो। वज्म ए कैफ के तत्वावधान में पीरो में मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। अध्यक्षता सौकत सब्बा कैफी ने की। मौके पर मौजूद कासिम सासारामी, अजहर रसूल, महफुज कैफी और अब्दुल क्यूम खंजर ने हाल ही में डॉक्टरेट की उपाधि पाने वाले अनवर खान को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...