हाजीपुर, अगस्त 8 -- हाजीपुर। निज संवाददाता केंद्रीय मंत्री सह लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान 10 अगस्त को हाजीपुर में केंद्रीय विद्यालय के भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अलावा केंद्रीय विद्यालय संगठन के वरीय पदाधिकारियों के साथ जिले के अधिकारी शामिल होंगे। गुरुवार को लोजपा (रा) के औधौगिक क्षेत्र के सुल्तानपुर स्थित हाजीपुर जिला कार्यालय में जिला कार्यकरणी की बैठक हुई। बैठक में बताया कि केंद्रीय मंत्री भूमि पूजन में शामिल होंगे। बैठक के बाद पार्टी नेताओं से बताया कि केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान के प्रयास से बिदुपुर प्रखंड के अक्षयवट राय स्टेशन पर तीन ट्रेनों का ठहराव कराया गया। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी अशरफ अंसारी, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह, वरिष्ठ नेता...