समस्तीपुर, अक्टूबर 4 -- सरायरंजन। थाना क्षेत्र के हरिपुर बरहेता में लोजपा (आर) के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार राय उर्फ विदेशी राय पर अज्ञात लोगों द्वारा हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत सरायरंजन थाने में एक आवेदन दिया गया है। दिए गए आवेदन में लोजपा (आर) के प्रखंड अध्यक्ष ने कहा है कि विगत 1 अक्टूबर की देर शाम में वे भोजन के पश्चात अपने घर के समीप सड़क पर टहल रहे थे। इस दौरान चार बाइक पर सवार नकाबपोश लोगों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। उनके द्वारा शोर गुल मचाने पर ग्रामीणों को जुटते देख सभी हमलावर बाइक समेत पूर्व दिशा में पतैली चौक की ओर फरार हो गए। घटना का कारण राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता बताया गया है। इस संबंध में सरायरंजन थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि घटना की लिखित सूचना दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी ...