मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। एनडीए में टिकट शेयरिंग पर मंथन जारी है। किसी भी वक्त सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए का फैसला आ सकता है। इस बीच मुजफ्फरपुर के 11 सीटों में दो कांटी और गायघाट सीट पर लोजपा (आर) ने दावा ठोका है। फिलहाल जिलाध्यक्ष विश्व क्रमेन्दो देव उर्फ चुलबुल शाही कुछ दिन से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। इधर, जिलाध्यक्ष ने बताया कि लोजपा (आर) एनडीए गठबंधन का एक महत्वपूर्ण अंग है। गठबंधन धर्म निभाएंगे। लेकिन, मुजफ्फरपुर के 11 सीटों में दो कांटी और गायघाट सीट पर उनकी दावेदारी है। उनकी पार्टी इन दोनों सीट पर काम भी कर रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी कई सभा कर चुके हैं। बीते चुनाव में कांटी से लोजपा मैदान में थी। यहां चौथे नंबर पर रही थी। उन्होंने बताया कि हम पिछले चुनाव में जहां-जहां लड़े थे। वहां अपन...