गया, जुलाई 8 -- फतेहपुर में मंगलवार को लोजपा (रामविलास) की ओर से बोधगया विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश सचिव विजय पासवान ने किया। उन्होंने कहा कि लोजपा कभी जाति विशेष के आधार पर भेदभाव नहीं करती, बल्कि सबको साथ लेकर चलती है। चिराग पासवान का नारा बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट सबको सम्मान देने का संदेश देता है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि बोधगया विधानसभा से टिकट मिलने पर एकजुट होकर सहयोग करें। कार्यक्रम में रामप्रवेश कुमार, कृष्ण मुरारी पांडेय, कुलदीप प्रसाद, सुखदेव पासवान समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...