उरई, दिसम्बर 16 -- उरई। लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर कुलदीप सिंह गौर का नगर में भव्य स्वागत किया गया। पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने संकट मोचन मंदिर के पास फूलमालाएं पहनाकर उनको बधाई दी और मिष्ठान वितरण किया गया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान कुलदीप सिंह और ने कहा कि पार्टी ने उनको जो जिम्मेदारी दी है उसका वह पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे और बुंदेलखंड क्षेत्र में पार्टी का जनाधार बढाने के लिए लगातार प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया। इसके साथ ही प्रदेश में सपा बसपा पर अपनी सरकारों के दौरान दलित एवं पिछड़ों की उपेक्षा के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वंचित समाज की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ी जाएगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अब्दुल कादिर मंसूरी, अंशू महाराज प...