चतरा, जुलाई 6 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज में शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और पद्म भूषण रामविलास पासवान का जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जयंती समारोह का आयोजन लोजपा नेता सह समाजसेवी प्रेम सिंह के आवास पर आयोजित किया गया जयंती समारोह की अध्यक्षता प्रेम सिंह ने किया वहीं संचालन जयहिंद पासवान ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चतरा विधायक जनार्दन पासवान शामिल हुए। जयंती समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक जनार्दन पासवान और प्रेम सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि रामविलास पासवान गरीब मजदूर असहाय लोगों के मसीहा थे। गरीब मजदूरों को अपने हक और अधि...