कटिहार, मई 14 -- अमदाबाद। प्रखंड क्षेत्र के जंगलाटाल ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया सह लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) नेता शरीफ सरकार का सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया। मंगलवार को उन्हें पूरे धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उनके जनाजे में प्रखंड क्षेत्र सहित कटिहार जिले और पश्चिम बंगाल से हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि शरीफ सरकार हमेशा दलित एवं महादलित वर्ग के लिए लड़ते रहे। उनकी कमी हमेशा खलेगी। मुख्य पार्षद बबलू मंडल ने कहा कि यह आदिवासी समाज के लोकप्रिय नेता थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...