मधुबनी, सितम्बर 15 -- मधुबनी/राजनगर । राजनगर थाना क्षेत्र के रांटी-पलिवार रोड स्थित लोजपा नेता गणेश महारान के कार्यालय में शनिवार रात नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। कार्यालय में मौजूद लोगों को बंधक बना नगद व आभूषण लूट कर भाग निकला। कर्मियों का मोबाइल छीन लिया। घटना को लेकर बिरजू पासवान के बयान पर राजनगर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। प्राथमिकी के अनुसार रात करीब 10 बजे छह बाइक से एक दर्जन से अधिक नकाबपोश अपराधी हथियार से लैस होकर कार्यालय में घुस गया। बिरजू सहित वहां मौजूद तीन लोगों को दूसरे कमरे में बंधक बनाया। ऑफिस का तिजोरी तोड़कर एक लाख रुपये नकद, आभूषण ,चेक बुक, पांच मोबाइल सहित अन्य सामान लूट लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां हेल्पर समस्तीपुर जिला के रोसरा थाना के मोहनपुर गांव के बिरजू पासवान ने एसआई मेघा कु...