साहिबगंज, दिसम्बर 12 -- साहिबगंज। झारखंड लोजपा (रामविलास) युवा का प्रदेश महासचिव सह प्रदेश प्रवक्ता आकाश पांडेय को बनाये जाने पर एनडीए के घटक दलों के कई लोगों ने उन्हें बधाई दी है। एनडीए गठबंधन धर्म का पालन करते हुए राजमहल के पूर्व विधायक अनंत ओझा की अगुवाई में भाजपा नगर अध्यक्ष संजय पटेल ने शुक्रवार को आकाश पांडेय को मिठाई खिला कर स्वागत किया। मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रामानंद साह, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य धर्मेंद्र ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र पोद्दार , पूर्व नगर अध्यक्ष पंकज चौधरी व अजगैबीनाथ यादव सहित अन्य भाजपाई उपस्थित थे । मौके पर अनंत ओझा ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि आकाश को यह जिम्मेदारी मिली है। जिले सहित पूरे राज्य में राजग गठबंधन को और मजबूत करना हमलोग का कार्य होना चाहिए ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...