मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 28 -- लोक जनशक्ति (रामविलास) के नवनियुक्त पश्चिम उत्तर प्रदेश युवा प्रदेशाध्यक्ष लक्षय अहलावत ने कहा कि संगठन को मजबूत किया जाएगा। अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को जोड़ा जाएगा। आगामी विधानसभा चुनाव मजबूती के साथ लड़ा जाएगा। पार्टी के नवनियुक्त पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा प्रदेशाध्यक्ष लक्षय अहलावत के साथ राष्ट्रीय महासचिव राघव दास अग्रवाल गांव भैंसी पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। लक्षय अहलावत ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने उन पर विश्वास जताते हुए पश्चिम उत्तर प्रदेश पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। संगठन को शहर से लेकर गांव तक मजबूत किया जाएगा। युवा संगठन की रीढ़ होते हैं। पार्टी से अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ा जाएगा। युवाओं को पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए अहम जिम्मेदारी भी दी...