औरंगाबाद, सितम्बर 15 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। लोजपा के रफीगंज प्रखंड उपाध्यक्ष पद पर राजेंद्र पासवान उर्फ टेनी को मनोनीत किया गया है। उनकी नियुक्ति की घोषणा सोमवार को स्थानीय जैन धर्मशाला में आयोजित एनडीए की बैठक में प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार ने की। राजेंद्र चौकीदार पद से सेवानिवृत्त हैं और समाज सेवा से जुड़े रहे हैं। नवमनोनीत उपाध्यक्ष ने कहा कि वे कार्यकर्ताओं को साथ लेकर संगठन को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर लोजपा जिलाध्यक्ष सोनू सिंह सहित संतोष चौधरी, अशोक प्रसाद, प्रमोद दास, युगेश पासवान, सूरज, रोहित, रोहन, मिथलेश कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...