औरंगाबाद, अप्रैल 21 -- गोह, संवाद सूत्र। लोक जनशक्ति पार्टी की टीम ने सोमवार को गोह के बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की खंडित प्रतिमा की जांच की। उन्होंने बताया कि पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान के निर्देश पर टीम का गठन किया गया था। पूर्व विधायक शयमदेव पासवान टीम का नेतृत्व कर रहे थे। इन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा जाएगा। प्रतिमा तोड़ने वालों के विरुद्ध अविलंब कार्रवाई करने की बात उन्होंने अधिकारियों से कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...