मधेपुरा, जून 26 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। पुरैनी मुख्यालय के अग्रसेन मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में बुधवार को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, इस दौरान जिला अध्यक्ष सहित कई अन्य मौजूद रहे. राजगीर में 29 जून को आयोजित होने वाले बहुजन भीम संकल्प समागम की तैयारी को लेकर अग्रसेन मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष आशीष कुमार के द्वारा किया गया तो वही संचालन का कार्य अध्यक्ष रूपेश मेहता के द्वारा किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश सचिव सह पूर्व विधायक प्रत्याशी चंदन सिंह ने कहा की बिहार में चुनावी महासमर का दौर शुरू हो चुका है सब तैयारी में जुटे हैं हम लोगों को भी अपनी कमर कसने की जरूरत है. इसके लिए आवश्यक है कि पूरे आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर...