लखीसराय, जुलाई 16 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। आगामी 19 जुलाई को मुंगेर के पोलो मैदान में लोजपा आर की प्रस्तावित नव संकल्प सभा के आयोजन को लेकर इस विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार व जन संपर्क अभियान के लिए प्रचार वाहन को रवाना किया गया। नगर परिषद क्षेत्र के नया टोला सलेमपुर सूर्यगढ़ा संपर्क किनारे स्थित पार्टी के कार्यालय दशरथनंदन कॉम्प्लेक्स परिसर से बुधवार को रवाना किया गया। विधानसभा प्रभारी प्रदेश महासचिव सौरभ पांडेय, श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा. रामप्रवेश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद सिंह अशोक, जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, प्रदेश सचिव गौतम केवट, श्रमिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी, आईटी सेल जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार हिमांशु आदि ने पार्टी का झंडा दिखाकर रवाना किया। श्री अशोक समेत अन्य ने कहा कि यह नव संकल्प महासभा बिहार ...