पूर्णिया, जुलाई 19 -- भवानीपुर, एक संवाददाता।सड़क हादसे में विवेक कुमार की मौत के बाद से ना सिर्फ उनके घर मे मातम छाया हुआ है बल्कि इस हादसे से नगर पंचायत भवानीपुर के तेलियारी गांव में शोक की लहर है। घटना के बाद से मृतक की पत्नी अंजू देवी बदहवास है। वहीं छोटी बेटी खुशी कुमारी भी अपने पिता के मौत के बाद से सदमे में है। उसका पुत्र विकास कुमार पटना में रहकर पढ़ाई करता है, घटना की जानकारी पाकर वहां से अपने घर के लिए निकल पड़ा है। सड़क हादसे में मौत की जानकारी मिलते ही मुख्य पार्षद सावन कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अरविंद कुमार पासवान, पप्पू कुमार साह , पूर्व मुखिया देव किशोर साह उर्फ देवल साह, भवानीपुर प्रखंड प्रमुख के पति जीवन कुमार सुमन उर्फ बिट्टू यादव, पूर्व सरपंच मंटू यादव सहित दर्जनों लोग अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। सड़क...