समस्तीपुर, फरवरी 2 -- रोसड़ा। बजट किसी के घर का हो या देश का, सबसे ज्यादा फिक्र मिडिल क्लास के परिवारों और लोगों को होती है। शनिवार को अपने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का बजट पेश किया। आम बजट 2025 की घोषणा के बाद शहर के मध्यम वर्ग के लोगों में प्रसन्नता देखी गयी । खासकर आम लोगों में टैक्स स्लैब लेकर खुशी का माहौल दिखाई दिया। शहर के लोगों ने 12 लाख तक कोई टैक्स नहीं लगाए जाने की घोषणा से मध्यम और निम्न मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत की बात बताई है। महादेव मठ मोहल्ला निवासी शिक्षक दीपक कुमार ने कहा कि मिडिल क्लास को बड़े बड़े दावों और वादों से कोई मतलब नहीं, उसे सिर्फ मतलब है कि उसका क्या भला हुआ या उसकी जेब कितनी और कटेगी। उन्होंने कहा कि पहली बार मिडिल क्लास को सुकून देने वाला बजट आया है। एक मिडिल क्लास जिसकी आय सलाना 6 से 12 लाख रुपये क...