नई दिल्ली, जून 18 -- टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स (Toyota Kirloskar Motors) ने मई 2025 में बिक्री के मामले में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। देश की पांचवीं सबसे बड़ी कार कंपनी (बिक्री के आधार पर) बनी टोयोटा (Toyota) ने इस महीने कुल 29,280 यूनिट्स बेची है, जो मई 2024 के मुकाबले 22.21% ज्यादा है। इसके साथ ही कंपनी ने महीने-दर-महीने (MoM) आधार पर भी 17.91% की वृद्धि दर्ज की है। आइए जानते हैं कि किस मॉडल ने कितना धमाल मचाया है। यह भी पढ़ें- चीन को बाय-बाय! भारत अब इस देश से लाएगा रेयर अर्थ मैग्नेट; चढ़ गए मारुति के शेयरहायराइडर बनी टोयोटा की सेल्स क्वीन टोयोटा (Toyota) की कॉम्पैक्ट SUV अर्बन क्रूजर हायराइडर (Urban Cruiser HyRyder) ने बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मई 2025 में इसकी 7,573 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल इसी महीने (मई 2024) की 3,906 य...