संतकबीरनगर, जून 30 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में अचानक से चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। लगातार हो रही चोरी से लोग डरे हुए हैं। कई गांवों में तो लोग खुद ही निगरानी करना शुरू कर दिए हैं। रात में जग कर अपने-अपने घरों की सुरक्षा कर रहे हैं। वहीं पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल उठते नजर आ रहे हैं। पुलिस गश्त को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक लगातार चोर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। धनघटा, महुली, कोतवाली खलीलाबाद, बेलहर क्षेत्र में कई चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। हालांकि कुछ घटनाओं का पुलिस ने खुलासा किया भी, लेकिन पूरा सामान बरामद नहीं हो सका। इसको लेकर पीड़ितों ने सवाल भी खड़े किए। जनपद में सीसीटीवी कैमरे के लिए चलाया गया अभियान भी बेअसर साबित हो रहा है। सिरसी के तीन घरों में चोरी से गांव क...