हमीरपुर, नवम्बर 9 -- बुंदेलखंड विकास निधि में शामिल होगी परसदवा की सड़क परसदवा मांगे सड़क 0 आगामी वित्तीय वर्ष में शामिल कराकर बनाए जाने की तैयारी 0 छानी गऊघाट में बसे तीन डेरों के बाशिंदों की बरसों से चली आ रही मांग फोटो नंबर 02- परसदवा का डेरा जाने वाली दलदली रास्ते में फंसी ट्रैक्टर ट्रॉली। 03- शिकायतकर्ता राजेंद्र निषाद हमीरपुर/मौदहा, संवाददाता। मौदहा ब्लाक के छानी गऊघाट के केन नदी किनारे आबाद परसदवा सहित तीन डेरों को बुंदेलखंड विकास निधि के अंतर्गत सड़क निर्माण कराया जाएगा। इससे इन डेरों के बाशिंदों को भी पक्की सड़क नसीब हो सकेगी। जिसकी मांग यहां बरसों से होती चली आ रही है। दूसरी तरफ समाजसेवी ने मुख्यमंत्री पोर्टल में दर्ज कराई गई शिकायत के बदले लोनिवि की जांच आख्या पर सवालिया निशान लगाया है। उसका कहना है कि उसने छह अक्टूबर को शिकायत की ...