भागलपुर, नवम्बर 9 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया भागलपुर शाखा में शनिवार को शहर के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की सभा की गई। अध्यक्षता चेयरमैन सीए प्रदीप कुमार झुनझुनवाला ने की। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना और स्वयं मतदान में भाग लेना है। उन्होंने सभी सदस्यों से अपील की कि 11 नवंबर को होने वाले मतदान के दिन अपने घर के सभी योग्य मतदाता अवश्य वोट डालें। उन्होंने कहा कि सभी सीए ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। मौके पर सीए अभिषेक अग्रवाल, गौरव केडिया, विवेक गुप्ता, कमल किशोर, सुमन ढांढनिया सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...