कुशीनगर, नवम्बर 8 -- कुशीनगर। ठंड बढ़ने के साथ ही सांस के मरीजों की तकलीफें बढ़ने लगी हैं। सांस लेने में दिक्कत होने पर परिवार के लोग डॉक्टर से परामर्श ले रहे हैं। इसी के साथ ही सर्दी, खांसी-जुकाम और बुखार की चपेट में भी आ रहे हैं। बच्चों के मामले में जरा सी असावधानी उनकी सेहत खराब कर दे रही है। बच्चों में बुखार, डायरिया और यहां तक कि निमोनिया का खतरा बढ़ गया है। दिन में धूप, लेकिन सुबह-शाम ठंड बढ़ने लगी है। जो लोग दिन की धूप देखकर कम कपड़ों में बाहर निकल रहे हैं, देर शाम या रात में लौटने पर सर्दी, खांसी-जुकाम और यहां तक कि बुखार की समस्या उन्हें होने लग जा रही है। बच्चे भी दिन में धूप में में खेल रहे हैं, जिससे पसीने से कपड़े भीगे होते हैं। कपड़े न बदलने या शाम तक कम कपड़ों में रहने पर उनकी तबीयत बिगड़ने की आशंका बढ़ गई है। मेडिकल कॉलेज ...