श्रीनगर, मई 28 -- एंजेल्स हेवन स्कूल खंदूखाल में हंस फाउंडेशन के सहयोग से बुधवार को आयोजित एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर में लगभग 250 मरीजों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया। इस दौरान हंस फाउंडेशन की ओर से पहुंचे डॉक्टरों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज से सम्बंधित सलाह दी। मौके पर हंस फाउंडेशन से डॉ. आरके रावत, डॉ. राजीव नेगी, को-ऑर्डिनेटर नीरज भंडारी, सुमित, तपन, बालम भंडारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...