दरभंगा, नवम्बर 15 -- दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम में दरभंगा जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार की नेतृत्व क्षमता के पक्ष में अपार जनसमर्थन का उदाहरण है। इस जीत ने साबित कर दिया है कि राहुल-तेजस्वी जैसे सोच विहीन नेताओं के लिए कोई जगह नहीं है। ये बातें स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कही। विधानसभा चुनाव परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने जिले के सभी नवनिर्वाचित विधायकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस चुनाव परिणाम ने नया इतिहास रचा है। इसके साथ ही बिहार के विकास की नई गाथा का सृजन भी शुरू हो गया है। सांसद डॉ. ठाकुर ने जिले के चुनाव परिणाम को विपक्षी दलों के लिए आईना बताते हुए कहा कि दरभंगा जिले में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किए जा...