हरिद्वार, जनवरी 29 -- ब्लड बैंक में आयोजित शिविर में लोगों ने 35 यूनिट रक्तदान किया। पूर्व दर्जा धारी संजय पालीवाल और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है और यह समाज के लिए अहम जिम्मेदारी है। संकल्प वैलफेयर सोसाइटी की ओर से आयोजित शिविर में 48 लोगों ने भाग लिया। डॉ. रविंद्र चौहान ने बताया कि रक्तदान करने से कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं, जैसे कि हाई ब्लड प्रेशर, हृदयाघात, ब्रेन हेमरेज का खतरा कम होता है। कैंसर जैसे घातक रोगों का खतरा कम होता है। नई रक्त कोशिकाएं बनती हैं। लीवर स्वस्थ रहता है और कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...