फिरोजाबाद, सितम्बर 8 -- दक्षिण थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर लोगों ने एक चोर को बाइक चुराते हुए पकड़ लिया। लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की। मामला स्टेशन रोड आईसीआईसीआई बैंक के सामने का है। बैंक के सामने एक युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा था। वह बार-बार एक बाइक में मास्टर चाबी लगा रहा था। पास में खड़े एक व्यक्ति की उस पर नजर गई। उसने आसपास के लोगों को जानकारी दी तो दुकानदार एकत्रित हो गए और युवक को पकड़ लिया। उससे यहां खड़े रहने का कारण पूछा तो आनाकानी करने लगा। संदेह होने पर लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। सूचना पर मौके पर पुलिस ने चोर को हिरासत में लिया। पुलिस जांच करने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...