दरभंगा, सितम्बर 21 -- तारडीह। कमला नदी के पश्चिमी तटबंध ककोढ़ा-कैथवार गांव के पास शनिवार को बकरे की चोरी कर भाग रहे चोर को पकड़कर लोगों ने बेरहमी से धुनाई कर दी। विमल पासवान ने बताया शनिवार की दोपहर तटबंध के किनारे बकरी चरा रहे थे। इसी दौरान चोर एक बकरे को पकड़कर ले जाने लगा। मछली मारकर आ रहे लोगों ने बताया कि एक अनजान व्यक्ति बकरा ले जा रहा है। इसके बाद सभी नदी की ओर दौड़े। लोगों को देख चोर ने बकरे को छोड़ दिया। इसके बाद लोगों ने चोर को पकड़कर उसकी धुनाई कर दी। चोर अब्दुल नदाफ झंझारपुर थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव का है। बाद में उसे बेहोशी की अवस्था में छोड़ दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...