पटना, जुलाई 9 -- जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि पटना में महागठबंधन द्वारा आयोजित विरोध-प्रदर्शन पूरी तरह से असफल रहा है। उन्होंने बुधवार को जारी बयान में कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने पुरखों की तरह ही संविधान एवं लोकतंत्र के प्रति आस्था का दिखावा करते हैं। पार्टियों के कार्यकर्ता तो बंद के इस कार्यक्रम में मौजूद थे, लेकिन आम लोगों ने इस कार्यक्रम को पूरी तरह से नकार दिया। अनेक स्थानों पर एम्बुलेंस रोककर आम लोगों को परेशान किया गया और आतंकित भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...