नोएडा, अक्टूबर 1 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की वाइट आर्किड सोसाइटी में 28 सितंबर को वार्षिक आमसभा बैठक आयोजित की गई, जिसमें विपक्ष से कोई प्रत्याशी न होने से चुनाव के बाद एओए का निर्विरोध गठन हुआ, जिसका कुछ लोगों द्वारा विरोध जताया जा रहा है। सोसाइटी में पूर्व कमेटी द्वारा पिछले महीने चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन किया था, जिसे डिप्टी रजिस्ट्रार द्वारा बिना अनुमति के चुनाव कराने की प्रक्रिया को शुरू करने के कारण निरस्त कर दिया था। आरोप है कि दोबारा से सोसाइटी में बिना डिप्टी रजिस्ट्रार की अनुमति के चुनाव कराकर नई एओए का गठन कर दिया। सोसाइटी में रहने वाले सुमित कुमार ने बताया कि लोगों से चुनाव के बारे में कोई सहमति नहीं ली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...