फरीदाबाद, सितम्बर 5 -- नूंह, संवाददाता। पंजाबी कॉलोनी स्थित एक जेवरात की दुकान पर नकाबपोश दो बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में लूटपाट का प्रयास किया। बदमाशों ने जैसे ही बैग से पिस्तौल निकाली, दुकानदार सचेत हो गया और वह अपनी सीट से खड़ा होकर उनसे से भीड़ गया। उसके शोर मचाने पर पहुंचे लोगों ने दोनों की जमकर धुनाई की और पुलिस को बुलाकर उनके हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार वारदात का प्रयास शुक्रवार शाम को किया गया। पुन्हाना के पंजाबी कॉलोनी निवासी नवीन सोनी अपनी दुकान में बैठे थे। इसी दौरान दुकान में दो युवक आए। एक ने हेलमेट पहना हुआ था,जबकि दूसरे युवक टोपी पहन रखा था और मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ हुआ था। दुकान में घुसते ही उन्होंने दुकान के कर्मचारी से किसी आभूषण के बारे में पूछा और बैग से पिस्तौल निकालने लगा। यह देख दुकादर सजग होकर खड़ा हो गया। उन्होंने...