बहराइच, अगस्त 14 -- बहराइच । प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करते हुए स्वतन्त्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करने के उद्देश्य से जनपद में 15 अगस्त तक मनाये जा रहे हर घर तिरंगा अभियान में लोगों ने घरों पर तिरंगा लगाया। विकास खण्ड पयागपुर में जिला विकास अधिकारी राज कुमार, खण्ड विकास अधिकारी दीपेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में विकास खण्ड मुख्यालय के शहीद स्मारक से भव्य तिरंगा रैली निकाली गयी। इसी प्रकार जिले के अन्य विकास खण्डों में भी तिरंगा रैली निकाली गयी तथा ग्राम पंचायतों में आम जनमानस के घरों पर झण्डा भी लगाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...