रामपुर, नवम्बर 16 -- रामपुर। सर्दियों की आहट के साथ ही मौसम बिल्कुल बदल चुका है। अब सुबह के समय में सर्दी का सितम बढ़ने लगा है। हालांकि, दोपहर के समय में निकल रही धूप ने सर्दी से थोड़ी राहत जरूर पहुंचाई है। रविवार को सुबह से ही इस प्रकार का मौसम है। धूप खिली है मगर सर्दी की वजह से धूप का असर कम साबित हो रहा है। लोग धूप में अखबार पढ़ते और रोज मर्रा के कामों को निपटाते हुए नजर आए। सुबह के समय में पार्क, दोपहर में घर की छतों पर लोग धूप सेंकते हुए देखे जा सकते हैं। दिन का अधिकतम तापमान भी 24 डिग्री तक बना हुआ है। वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के आसपास है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में कोहरा दस्तक देगा और कड़ाके की सर्दी का अनुभव होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...