हजारीबाग, जून 5 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। रामनगर चौक इलाके में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है। लोगों ने कहा कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी का खराब हैं। नीरज कुमार, हर्षित जैन और बिट्टू कुमार ने सोमवार को जिले के एसपी अंजनी अंजन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इसमें शहर के सभी वार्डों में जो सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं, उन्हें शीघ्र ठीक करने और उनकी नियमित निगरानी सुनिश्चित की करने की मांग की। लोगों ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों की विफलता के चलते क्षेत्र में मोबाइल झपटमारी, बाइक चोरी और दुकानों में सेंधमारी की घटनाएं आम हो गई हैं। कुछ दिन पूर्व एक युवती से बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए। इस तरह की घटनाएं अब आए दिन सामने आ रही हैं, जिससे लोगों में भय और असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है।

हिंदी ...