पौड़ी, मई 8 -- अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रास दिवस पर पौड़ी जिला अस्पताल में रेडक्रास सोसायटी राठ महाविद्यालय पैठाणी में रेडक्रास क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। गुरुवार को राठ महाविद्यायल में आयोजित शिविर का उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय के संस्थापक एवं कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने कहा कि युवाओं को इस तरह के रचनात्मक कार्यों में बराबर हिस्सेदारी करनी चाहिए कहा कि रक्तदान मानवता की महान सेवा है। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. जीतेंद्र कुमार नेगी ने कहा कि रक्तदान करना बड़ी समाज सेवा के साथ साथ यह रक्तदाता के शरीर को भी स्वास्थ्य बनाने में सहायता प्रदान करता है, यह कैंसर और हार्ट अटैकिंग जैसी घातक बीमारियों से निजात दिलाने में सहयोग प्रदान करता है। बताया कि शिविर में 65 यूनिट रक्त जमा किया गय...