गाज़ियाबाद, सितम्बर 14 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम के न्याय खंड एक स्थित छत्रपति शिवाजी पार्क में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन और सेवा पखवाड़ा के तहत सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पार्क के साथ-साथ आसपास की गलियों और सड़कों की सफाई की। स्थानीय लोगों ने बताया की लंबे समय से पार्क में सीवर का गंदा पानी जमा था, जिससे लोग वहां जाना बंद कर चुके थे। साथ ही, हर साल होने वाली रामलीला की तैयारी भी रुकी हुई थी। पिछले 18 सालों से धरोहर समिति इसी पार्क में रामलीला का आयोजन करती आ रही है। वार्ड पार्षद हरीश कड़ाकोटी ने बताया कि जल्द ही नगर निगम पार्क के सौंदर्यीकरण का काम शुरू करेगा और रामलीला के लिए मंच निर्माण भी चार से पांच दिन में शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया की उद्यान विभाग ने पार्...