कोडरमा, जुलाई 26 -- झुमरी तिलैया। एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को गांधी स्कूल रोड स्थित गुमो मौजा, खाता संख्या 220 के करीब डेढ़ सौ एकड़ गैर मजरुआ खास भूमि पर किये गये अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्रवाई पर स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है। लोगों का आरोप है कि प्रशासन की यह कार्रवाई गलत है। लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा लोगों की चहारदीवारी को ध्वस्त किया गया, उसमें अधिकांश गरीब व मजदूर परिवार के लोग है। वहीं उसी जमीन पर कुछ पहुंचवालों के घर तक बुलडोजर नहीं गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...