पाकुड़, सितम्बर 18 -- पाकुड़िया। एसं स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गुरुवार को प्रखंड सभागार में सभी जल सहिया की बैठक जिला समन्वयक इमरान आलम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान जानकारी दी गई कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रखंड में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छ उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसके तहत जन जागरूकता कार्यक्रम चलाकर साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करना है। गांवों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता के प्रति लोगों को श्रमदान कर अपने घर के आस पास एवं सामुदायिक स्तर पर स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रेरित करना है। इस बावत जिला समन्वयक इमरान आलम ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर स्वस्थ्य पर्यावरण बनाने में सहयोग करने एवं मेरा कचरा मेरी ...