फरीदाबाद, सितम्बर 7 -- फरीदाबाद। सराय ख्वाजा स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रैली निकाल कर विद्यार्थियों और अध्यापकों ने निरक्षर लोगों को साक्षर बनाने का संकल्प लिया। विद्यालय प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने बताया कि विज्ञान और तकनीक के युग में साक्षर होना देश की प्रगति के लिए बहुत जरूरी है। कार्यक्रम से पूर्व प्राध्यापक जितेंद्र कुमार गोगिया ने साक्षरता के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी और विद्यार्थियों को समाज में साक्षरता फैलाने का आह्वान किया। विद्यार्थियों ने सराय ख्वाजा क्षेत्र की कॉलोनियों और मुख्य बाजार में रैली निकालकर पढ़ेगा भारत, बढ़ेगा भारत के नारे लगाए और सभी को पढ़ने-लिखने की प्रेरणा दी। अध्यापकों और स्वयंसेवकों ने भी निरक्षरों को शिक्षित करने का संकल्प लिया।

हिं...