नोएडा, नवम्बर 21 -- ग्रेटर नोएडा। विकास भवन सभागार में वित्तीय संपत्तियों के वितरण और जन जागरुकता के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बताया गया कि अबतक विभिन्न बैंकों द्वारा 213 खातों में जमा लगभग 1.35 करोड़ रुपये की राशि वारिसों को लौटाई जा चुकी है। कार्यक्रम के मुख्यातिथि एमएलसी श्रीचंद शर्मा, भारतीय रिज़र्व बैंक के लीड डेवलपमेंट ऑफिसर जसजीत सिंह कालरा तथा केनरा बैंक के सहायक प्रबंधक केएनएसजीवी प्रसाद रहे। लीड बैंक मैनेजर राजेश सिंह कटारिया ने बताया कि जनता दावा न की गई राशि को सरल प्रक्रिया से प्राप्त कर सकती है, जिसमें ग्राहकों को अपने केवाईसी दस्तावेज और निर्धारित दावा फॉर्म जमा करने होते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...