दरभंगा, नवम्बर 24 -- हनुमाननगर। बिहार सरकार के नवगठित मंत्रिमंडल में समाज कल्याण मंत्री पद की शपथ लेने के बाद रविवार को पहली बार दरभंगा पहुंचने पर मदन सहनी का भव्य स्वागत किया गया। शिवदासपुर, रामपुरडीह, पंचोभ, हरिचंदा, बघला, कमलपुर व संतपुर में उनका भव्य स्वागत किया गया। जगह-जगह मतदाताओं ने उनका फूल-माला व पाग-चादर से सम्मानित किया। शिवदासपुर में पप्पू सहनी, बैजनाथ महतो, हरचंदा में भाजपा पंचायती राज के जिला अध्यक्ष उज्ज्वल झा, कमलपुर में पूर्व प्रमुख बसंत सिंह, लालबाबू यादव, नवीन तिवारी, पुतुल चौधरी आदि ने मंत्री का स्वागत किया। मंत्री का काफिला प्रत्येक देवस्थल और गहबर पर माथा टेकते हुए आगे बढ़ता रहा। कई स्थानों पर मतदाताओं ने अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया। मंत्री ने सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। काफिले में बहादुरपुर विस क...