अलीगढ़, अगस्त 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बरसात के मौसम में अब मलेरिया का प्रकोप लोगों को सताने लगा है। ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार मरीज सामने आ रहे हैं। जलाली और कलाई क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करीब आधा दर्जन मलेरिया मरीजों की पुष्टि की है। इन इलाकों में मलेरिया के फैलाव को रोकने के लिए चिह्नित घरों के आसपास दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। लोगों को सावधान रहने की अपील की गई है। जिला मलेरिया अधिकारी विनीता मिश्रा ने बताया कि बरसात के कारण जगह-जगह पानी भरने से मच्छरों का प्रजनन तेजी से बढ़ा है। उन्होंने लोगों को सलाह दी है कि घर के आसपास पानी बिल्कुल न ठहरने दें। गमले, कूलर व टंकियों की समय-समय पर सफाई करें। साथ ही रात में मच्छरदानी का प्रयोग करें और पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें। उन्होंने बताया कि यदि बुखार, ठंड लगना ...